भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
झाँइयाँ / प्रेमरंजन अनिमेष
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:42, 22 अक्टूबर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमरंजन अनिमेष |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> टूटे तारो…)
टूटे तारों की धूल
चोट से पड़ा थक्का
काजल रूठा हुआ
पलकों की परछाइयाँ हैं ये
दिए तले का अन्धेरा
गहरी सोच की आँच
जागे स्वप्न का दंश
स्मृति की पंखुड़ियाँ कुम्हलाई
सियाही लेखनी से ढलकी हुई...
तुम्हारी आँखों के क़रीब रहना चाहा था
पर इस तरह तो नहीं।