भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जुल्फ़ के फन्दे / नज़ीर अकबराबादी
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:23, 30 अक्टूबर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: उस ज़ुल्फ़ के फन्दे में यों कौन अटकता है ज्यों चोर किसी जगह रस्से …)
उस ज़ुल्फ़ के फन्दे में यों कौन अटकता है ज्यों चोर किसी जगह रस्से से लटकता है काँटे की तरह दिल में ग़म आके खटकता है यह कहके ’नज़ीर’ अपना सर गम से पटकता है दिल बन्द हुआ यारो! देखो तो कहाँ जाकर
