भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अंत / अवतार एनगिल
Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:48, 18 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अवतार एन गिल |एक और दिन / अवतार एन गिल }} <poem> '''शाम''' ग...)
शाम
गुमगुनी धूप
दबे पाँव
बुलंद दरवाज़े तक आई
थोड़ा सकुचाई
द्वार पर दस्तक दी
और फिसल कर
अंधेरे की कोख़ में
दुबक गई
रात
तुंद सर्द हवा
भागती आई
बंदीगृह की प्राचीर से टकराई
चीख़ी चिल्लाई
अंतत: हारकर
अखरोट के पेड़ों में जा छिपी
सुबह
प्रहरी के निकलने से पहले
कैदी की छाया सी काया
आख़िरी बार छटपटाई
और स्थिर हो गई
ठीक दस बजे
जेलर ने डाक्टर को फोन किया
चले आइए! करनी है
छब्बीस नम्बर की शव परीक्षा