भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रुकी हुई हवा / अवतार एनगिल

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:53, 6 नवम्बर 2009 का अवतरण

यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ऑपरेशन थिएटर की
पीली रोशनी तले
लेटी है
धानी बालों वाली एक लड़की
जिसकी दीप्त मेली आंखें
अनीस्थीज़िया से बन्द नहीं होतीं
और
हैरान है
ज़िन्दा बच्चियों पर
मौत के प्रयोग करने वाला
वैज्ञानिक चिकित्सक

अपने गिरवी रखे मस्तक पर
हाथ रखकर
सोचत है वैज्ञानिक
कि एक कमज़ोर लड़की
बेहोशी की दवा से
कैसे लड़ती है
कितना लड़ती है
क्योंकर लड़ती है
कोई नहीं जानता
न कोई जानेगा
शल्यशाला में
विशाल मेज़ पर लेटी
किसी महानस्वप्न में खोई
रुकी हुई हवा-जैसी यह लड़की
कौन है ?
क्योंकर इनकार करती होगी यह
बेहोश होने से
क्यों बहना चाहती है यह
दीवारों के आर-पार?

जब-जब बजा था अलार्म
भागे थे रक्षक
अस्पताल के चहुं ओर

और तब-तब धर दबोचा था
मुस्तैद सेवकों ने
इस खतरनाक रोगिणी को

आज फिर
शल्यशाला के द्वार पर
दिपदिपा रही है
एक लाल बत्ती
और अन्दर
हाथों पर दस्ताने चढ़ाकर
वैज्ञानिक चिकित्सक
रोकी गई हवा के जिस्म में
सुईयां भोंक रहा है