भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्यार की नदी / इसाक अश्क
Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:54, 29 अप्रैल 2008 का अवतरण
सूखी
गुलदस्ते सी
प्यार की नदी
व्यक्ति
संवेग सब
मशीन हो गए
जीवन के
सूत्र
सरेआम खो गए
और कुछ न कर पाई
यह नई सदी
वर्तमान ने
बदले
ऐसे कुछ पैंतरे
आशा
विश्वास
सभी पात सो झरे
सपनों की
सर्द लाश
पीठ पर लदी।