भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सच कहता हूँ मैं / कैलाश गौतम

Kavita Kosh से
पूर्णिमा वर्मन (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 14:30, 10 दिसम्बर 2006 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुमने छुआ, जगा मन मेरा

सच कहता हूं मैं

मेरा तो अब हुआ सबेरा

सच कहता हूं मैं


काया पलट गयी मेरी

दिनचर्या बदल गयी

जैसे कोई फांस फंसी थी

खुद ही निकल गयी

खूब मिला तू रैन-बसेरा

सच कहता हूं मैं।


सारी उलझन सुलझ गयी है

तेरे दर्शन से

मेरे मन में समा गया तू

मन के दर्पण से

मैं हूं तेरा सांप संपेरा

सच कहता हूं मैं


आधा-तीहा नहीं रहा मैं

पूरमपूर हुआ

जैसा बाहर वैसा भीतर

मैं भरपूर हुआ

हुई रोशनी, छंटा अंधेरा

सच कहता हूं मैं।