भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अंधेरा और रोशनी-3 / गिरिराज किराडू
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:00, 26 दिसम्बर 2009 का अवतरण (अंधेरा और रोशनी-3 /गिरिराज किराडू का नाम बदलकर अंधेरा और रोशनी-3 / गिरिराज किराडू कर दिया गया है)
"जिसे बुहार कर रख दिया उसे कहीं सम्भाल कर भी रक्खा या नहीं ?
क्या पता उसी में चली गई हों वे आख़िरी तीलियाँ भी !"
"तुम्हें कितनी बार कहा है जिसे बुहारो उसे सम्भाल करभी रक्खा करो ।
और झाड़ू को यूँ उल्टा खड़ा मत किया करो ।"
मैं यूँ कहता हूँ मानो उसने इस घर में रहना शुरू कर दिया है ।
"और हाँ, ये तीलियाँ मुझे सिर्फ़ सिगरेट जलाने के लिए ही नहीं चाहिए होतीं ।
समझीं !"