भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सच का हाथ / मोहन राणा
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:43, 26 दिसम्बर 2009 का अवतरण (सच का हाथ /मोहन राणा का नाम बदलकर सच का हाथ / मोहन राणा कर दिया गया है)
ये आवाजें
ये खिंचे हुए
उग्र चेहरे
चिल्लाते
मनुष्यता खो चुकी
अपनी ढिबरी मदमस्त अंधकार में
बस टटोलती एक क्रूर धरातल को,
कि एक हाथ बढ़ा कहीं से
जैसे मेरी ओर
आतंक से भीगे पहर में
कविता का स्पर्श,
मैं जागा दुस्वप्न से
आँखें मलता
पर मिटता नहीं कुछ जो देखा
7.2.2006