भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जागरण / अंतराल / महेन्द्र भटनागर

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:55, 29 दिसम्बर 2009 का अवतरण (जागरण (अंतराल) / महेन्द्र भटनागर का नाम बदलकर जागरण / अंतराल / महेन्द्र भटनागर कर दिया गया है)

यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


आज जीवन में सफलता की मुझे आहट मिली है !

आज तो आराधना का
इस हृदय की साधना का
फल मिलेगा, बल मिलेगा,
आज तो पतझार में अगणित नयी कलियाँ खिली हैं !

उठ रही हैं मुक्त लहरें,
भाव रोदन के न ठहरें,
पास यह गन्तव्य आया
हार का बंदी नहीं, जीत मुझसे आ हिली है !

मिट चुकी है रात काली,
छा रही है आज लाली,
हो रहा कलरव मनोहर
जागरण-बेला यही है, प्राण ने पहचान ली है !
1947