भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम / मधुरिमा / महेन्द्र भटनागर
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:15, 30 दिसम्बर 2009 का अवतरण (तुम (मधुरिमा) / महेन्द्र भटनागर का नाम बदलकर तुम / मधुरिमा / महेन्द्र भटनागर कर दिया गया है)
सचमुच, तुम कितनी भोली हो !
संकेत तुम्हारे नहीं समझ में आते,
मधु-भाव हृदय के ज्ञात नहीं हो पाते,
- तुम तो अपने में ही डूबी
- नभ-परियों की हमजोली हो !
तुम एक घड़ी भी ठहर नहीं पाती हो,
फिर भी जाने क्यों मन में बस जाती हो,
- वायु बसंती बन, मंथर-गति
- से जंगल-जंगल डोली हो !