भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं तथा मैं (अधूरी तथा कुछ पूरी कविताएँ) - 4 / नवीन सागर

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:58, 2 जनवरी 2010 का अवतरण ()

यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आधी रात
दस्तक दरवाज़े पर
मैं नींद के बाहर

दरवाज़ा खोलकर
सामने
किसी की जगह कोई नहीं
आकार

जहाँ नहीं वहाँ घूरता
क्या नहीं है उस
खाली जगह में जिसकी
पीठ इस तरह
उस तरफ़ अन्धकार।