भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ख़ुदा / मोहम्मद अलवी
Kavita Kosh से
Sudhanshu78 (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:48, 3 फ़रवरी 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: == खुदा ==<poem>मुझे इसका दुःख है की मैंने तुझे आज तक क्यों न जाना खुदा ऐ …)
== खुदा ==
मुझे इसका दुःख है
की मैंने तुझे
आज तक क्यों न जाना
खुदा ऐ खुदा
मैं समझाता था तू
एक जालिम है जो
मुझ पे जुल्मो सितम ढा रहा है
मुझे ये खबर ही नहीं थी
की तू भी
दुखी है
अकेला है
मैं और तू
एक ही आग में जल रहें है