भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
होंठों से छू लो तुम / इंदीवर
Kavita Kosh से
Sandeep Sethi (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:41, 17 फ़रवरी 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: मिल के बिछड़ गईं अँखियाँ<br /> हाय रामा मिल के बिछड़ गईं अँखियाँ<br /> म…)
मिल के बिछड़ गईं अँखियाँ
हाय रामा मिल के बिछड़ गईं अँखियाँ
मुशक़िल से वो दिन भुलाये थे हमने
फिर आ के छेड़ा बलम ने
फिर से धरक गईं छत्तियाँ
धरक गईं छत्तियाँ
हाय रामा मिल के बिछड़ गईं अँखियाँ
रोते हैं नैना जिया तलमलाये
जावो कोई उनको लाये
कैसे बिताऊँ दिन-रतियाँ
बिताऊँ दिन-रतियाँ
हाय रामा मिल के बिछड़ गईं अँखियाँ..