भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एकात्मा / संध्या पेडणेकर
Kavita Kosh से
JaiJuee (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:05, 1 मार्च 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: एकात्मा /संध्या पेडणेकर <poem> एक से घटा एक तो बताइए बचा क्या? शून्…)
एक से घटा एक
तो बताइए
बचा क्या?
शून्य?
गलत!
सही जवाब है..
एक.
दो जीव मिलकर
जब एक हो जाते हैं
वजह कोई भी क्यों न हो,
एक जब हट जाता है, तो
एक तो बचता ही है!!