भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बेघर / जावेद अख़्तर

Kavita Kosh से
Sandeep Sethi (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:51, 1 अप्रैल 2010 का अवतरण (शाम होने को है / जावेद अख़्तर का नाम बदलकर बेघर / जावेद अख़्तर कर दिया गया है: corrected according to book "tarqash")

यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

शाम होने को है

लाल सूरज समन्‍दर में खोने को है

और उसके परे कुछ परिन्‍दे कतारें बनाए

उन्‍हीं जंगलों को चले,

जिनके पेड़ों की शाखों पे हैं घोसले

ये परिन्‍दे वहीं लौट कर जाएँगे, और सो जाएँगे

हम ही हैरान हैं, इस मकानों के जंगल में

अपना कोई भी ठिकाना नहीं

शाम होने को है

हम कहाँ जाएँगे