भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आख़िरी कोशिश / राग तेलंग
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:23, 3 अप्रैल 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राग तेलंग }} <Poem> कई ख़राब कविताओं को पढ़ने के बाद ...)
कई ख़राब कविताओं को पढ़ने के बाद
जब आप यह कविता पढ़ रहे हों
तब तक शायद आप मन बना चुके हों कि
अब और कविताएँ पढ़ना व्यर्थ है
इस कविता के शब्दों से गुज़रते वक़्त
संभव है आपको लगे कि
यह अपने कीमती समय को नष्ट करना है
यह कविता भी ऐसा कोई दावा नहीं करती कि
आपको अपनी भाषा को बचाए रखने के लिए
कविता ही पढ़ना चाहिए
सवाल आपके बचे हुए भरोसे का है
जिसे यहाँ
यह कविता टटोल रही है इस वक़्त ।