भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

समयातीत पूर्ण-9/ कुमार सुरेश

Kavita Kosh से
Satish gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:46, 3 अप्रैल 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: == समयातीत पूर्ण - ९ <poem>है क्रांति दृष्टा तुमने आमूल बदल दिया जीवन …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

== समयातीत पूर्ण - ९

है क्रांति दृष्टा
तुमने आमूल बदल दिया
जीवन पद्धति को
कहा इन्द्र पूजा व्यर्थ है
बंद करा के इन्द्र पूजा
वप्नी रक्षा आप करना सिखाया

अन्याय और अत्याचार के विरूध
तुम्हारा संघर्ष अनवरत जारी रहा
हर उस शक्ति से संघर्ष किया
जो जन विरोधी एवम निरंकुश थी
चाहे वह मामा कंस हो या क्रूर जरासंध

तुमने बताया ख़ून के रिश्तो ला बढ़कर
लोकमंगल है
निति वही श्रेष्ट है जोसमाज के बृहद हित में हो
प्रेम का मूल्य सबसे बढ़कर है
स्त्रियो का सम्मान और स्वतंत्रता
प्रथम भारतीय
निर्भय वही है जो निर्लिप्त है
व्यक्तिगत महत्वकांचा सर्वप्रथम त्याज्य है
सत्य वह नहीं है जो हमने सुन कर मन है
सत्य वही है जिसका हम अविष्कार करते हैं
है परम क्रन्तिकारी
हम अल्पग्य आज भी वहीँ खड़े हैं
जहाँ तुम्हारे समय थे
तुम अपने समय से कितना पहले
आये थे ?
है अग्रगामी I

==