भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

माँ / एकांत श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
Pradeep Jilwane (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:03, 29 अप्रैल 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: : एक :<br /> शताब्दियों से<br /> उसके हाथ में सुई और धागा है<br /> और हमारी फटी …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
एक :

शताब्दियों से
उसके हाथ में सुई और धागा है
और हमारी फटी कमीज

मॉं फटी कमीज पर पैबन्‍द लगाती है
और पैबन्‍द पर काढ़ती है
भविष्‍य का फूल.


दो :

वह रात भर
कंदील की तरह जलती है
इसके बाद भोर के
तारे-सी झिलमिलाती है

मॉं एक नदी का नाम है
जो जीवन के कछारों को
उर्वर बनाती है.


तीन :

वह धान की एक बाली है
धूप हवा में पकाती अपने भीतर
दूध-सा कच्‍चा हमारा जीवन

वह जानती है कि हमीं हैं
कल खलिहान में
किसान के सूप से झरने वाले मोती.


चार :

सम्‍पूर्ण धरती है मॉं
हमारी सॉंसों की धुरी पर घूमती
जहॉं सबसे पहले फूटे जीवन के अंखुए

वह हमारे माथे पर
मोर पंख की तरह
बॉंधती है वसन्‍त
हमारे घावों पर रखती है
रूई के फाहों-से बादल
और हमारे होंठों तक
अंजुरी में भरकर लाती है समुद्र

आकाश हैं हम
उसके दोनों हाथों में उठे.