भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बिल्लियाँ / नवीन सागर

Kavita Kosh से
Pradeep Jilwane (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:40, 6 मई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नवीन सागर |संग्रह=नींद से लम्बी रात / नवीन सागर }}…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दूध का ढक्‍कन हटने की आवाज नहीं होने देतीं
कभी लगता है किसी और आवाज की ओट में
ढक्‍कन हटाती हैं चतुर! कभी ऐसे कि पूरा घर
जाग जाए उन्‍हें भागना पड़ता है! कभी कोने में
फंस जाती हैं तो उनकी आंखों में देखने से ऐसे में
डर लगता है उन्‍हें जल्‍दी से निकल जाने दिया जाता है.

उनके घर नहीं होते वे किसी इलाके के तमाम घरों में
रहती हैं वे बहुत कम मारी जाती हैं जबकि कुत्‍ते बहुत
मरते हैं वे लावारिस पड़ी नहीं मिलती. उनमें हमला
करने और बचने की तैयारी दिखती है. वे जब रोती हैं
तो घरों में स्‍यापा छा जाता है. कईं बार देर तक रोती हैं
कईं बार उकनी आवाज बहुत पास से आती है.

वे पली हुई कुछ कम बिल्‍ली-सी दिखती हैं
उनका हमारा साथ कितना पुराना है. पर वे रास्‍ता
काटना नहीं छोड़ती!

कभी लगता है वे कम हो रही हैं
तभी कोई खिड़की से झांकती है कोई पूंछ उठाकर
म्‍याऊं करती है
कोई रास्‍ता काटती निकल जाती है