Last modified on 12 मई 2010, at 23:42

वन्दना / बेढब बनारसी

Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:42, 12 मई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बेढब बनारसी }} {{KKCatKavita}} <poem>1. वन्दना शारदे आज यह वर द…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

1. वन्दना
 
शारदे आज यह वर दे
नैनों से भी तीखीतर हो
शिशुओं सी सर्वथा निडर हो
व्यंग-विनोद- हास का घर हो
तुझसी ही हे देवि अमर हो
इस निब-वालीको मैं जैसा चाहूँ -- वैसा कर दे
इसमें रंग भरा हो काला
किन्तु जगत में करे उजाला
जहाँ बनज हो रोनेवाला
वहाँ गिरे यह बनकर पाला
फाड़े यह पाखण्ड -- दंभके ताने हुए जो परदे
जैसी टेढ़ी अलकें काली
मानों ऐंठी कोई ब्याली
हो यह टेढ़े शब्दों वाली
किन्तु नहीं हो विष की प्याली
इससे सुधा-बूँद बरसा अधरों पर सबके धर दे
भरा रहे रत्नाकर इसमें
रसका भर दे सागर इसमें
पाएँ लोग चराचर इसमें
मस्ती के हो आखर इसमें
जग को करदे मादक, इसमें वह मादकता भर दे
चूमे क्षितिज और अंबरको
नक्षत्रों के लोक प्रवरको
करै पराजित यह निर्झर को
छूले मानव के अन्तर को
उड़े कल्पना के समीर पर इसको ऐसा करदे
मूर्ख मनुज की वाह-वाह से
बिना ह्रदयवाली निगाह से
पैसों की स्वादिष्ट चाह से
इन तीनों सागर अथाह से
इक्यावन नम्बरवाली यह पार पारकर कर दे