भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

किसी बेरहम के सताये हुए हैं / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:07, 21 मई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=पँखुरियाँ गुलाब की / गुल…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

{KKGlobal}}


किसी बेरहम के सताए हुए हैं
बड़ी चोट सीने पे खाए हुए हैं

हरेक रंग में उनको देखा है हमने
उन्हीं के जलाए-बुझाए हुए हैं

कोई तो किरण एक आशा की फूटे
अँधेरे बहुत सर उठाये हुए हैं

जहां चाँद, सूरज है, तारें हैं लाखों
दिया एक हम भी जलाए हुए हैं

गुलाब उनके चरणों में पहुंचे तो कैसे!
सभी और कांटें बिछाए हुए हैं