भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हमारा समय / मुकेश मानस
Kavita Kosh से
Mukeshmanas (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:35, 4 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKrachna}} <poem> हमारा समय खिड़कियां खटखटाई जा रही हैं हम नहीं सुनते …)
हमारा समय
खिड़कियां खटखटाई जा रही हैं
हम नहीं सुनते
दरवाजे भड़भड़ाए जा रहे हैं
हम नहीं खुलते
लोग हर सिम्त मारे जा रहे हैं
हम नहीं उठते
इंसानियत का बरतन खाली धरा है
मरते हुए जीना
हमारे समय का
सबसे क्रूरतम मुहावरा है
1994