भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ज़मीं पर तो आइए / विजय वाते
Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:48, 29 जून 2008 का अवतरण
छत से आप ज़मीं पर तो आइए|
फिर ज़िंदगी की धर ज़रा आज़माइए|
घर के बडो की सीख पर चढ़ती है त्योरियाँ,
बाहर निकल के और को तेवर दिखाइए|
एस दौर में भी घर बसने की ख्वाहिशें,
साहील पे जाके रेत के कुछ घर बनाइये|
रंगीं है शाम, रात है, निकलेगा चांद भी,
बस मुस्कुराके आप ग़ज़ल गुनगुनाइए|
जो बात उसके बस की हो, करता है वो ज़रूर,
मजबूर है "विजय", तो उसे मत सताइए|