भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सिक्के / लीलाधर जगूड़ी
Kavita Kosh से
92.243.181.53 (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 01:37, 5 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKRachna |रचनाकार=लीलाधर जगूड़ी |संग्रह = घबराये हुए शब्द / लीलाधर जगूड...)
जिस समय भी
कोई आत्मा बिक रही होगी
ये सिक्के
अखण्ड और अभेद्य रहेंगे
आत्मा किस अठन्नी का नाम है?
वह जो एक सन्तरा देती है
या दो केले
एक गिलास गन्ने का रस
या एक गठ्ठी पालक
या जो सौ ग्राम टमाटर देती है
आत्मा किस अठन्नी का नाम है?
इन सिक्कों में से
किसमें
मेरी आत्मा की
सबसे बड़ी ख़ुशी भरी है?
दुनिया कभी भी
एक साथ नहीं बिकती
वह हर आदमी के साथ
अलग-अलग बिकती है
ये बार-बार लौटेंगे
और अपनी घटी हुई
क़ीमत से भी
दुनिया को ख़रीद लेंगे।