भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरा शहर / ओम पुरोहित ‘कागद’

Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:23, 15 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>अंधेरी रात और अंगारा सा दिन ढोता है, मेरा शहर। भूख का भाई और भूख…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अंधेरी रात
और
अंगारा सा दिन
ढोता है,
मेरा शहर।

भूख का भाई
और
भूखे का दुश्मन है,
मेरा शहर

तड़पता है,
तड़पाता है,
न भूखा है,
न खाता है,
बस,
रात भर जाग कर
सुबह सो जाता है
मेरा शहर

दिन भर दफ्तर में
घिघियाता है
और शाम को
मजदूर के अंगूठे पर
स्याही बन कर चिपक जाता है,
मेरा शहर।

धर्म
ईमान
देश की कसम खाता है
लेकिन
मुर्गे की टांग पर
बिक जाता है,
मेरा शहर।

महिला कल्याण केन्द्र के--
चंदे की रसीद बुक लिए
दिन भर भटकता हुआ
रात को,
किसी कोठे पर पड़ा मिल जाता है,
मेरा शहर।

कहने को
दहेज विरोधी
आन्दोलन चलाता है
मगर
बिन दहेज की दुल्हन को
घर की चौखट पर ही
लील जाता है
मेरा शहर।

न्याय के कटघरे में
गीता पर हाथ धर हकलाता है
लेकिन
स्‍कॉच पी कर,
हर गुत्थी खोल जाता है
मेरा शहर।