भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

स्वाद बतायेगी कविता / ओम पुरोहित ‘कागद’

Kavita Kosh से
Ankita (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:21, 30 अगस्त 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ओम पुरोहित कागद |संग्रह=आदमी नहीं हैं / ओम पुरोह…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब-जब भी
हलक के पिछवाड़े मरेगा आदमी
उसकी अगाड़ी
जन्म लेगी कविता
जो चीख-चीख
सिंहनाद करेगी
कि, अब कुछ सहन नही होगा
घिसटती ज़िंदगी को
सर्प की सी योनी से
मुक्त होना होगा
और तब संत्रासों का
फंदा काट
तन कर चलने का
स्वाद बताएगी कविता।

अपने-अपने हिस्से के
घावों को धो
सदी को मवाद मुक्त कर
वर्ण शब्दो की
वाक्य कविता की
कविता जन-जन की
पंक्ति में आ कर बैठेगी
और फिर कविता
महाभारत के बाद की
ठंडी बयार होगी
सच पूछिए
वह कविता
सदाबहार होगी।