भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गीत-2 / मुकेश मानस
Kavita Kosh से
Mukeshmanas (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:10, 18 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मुकेश मानस |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> सखे मेरे गीतों मे…)
सखे मेरे गीतों में बस कर
इनको सुरमय कर देते
मन फिर से भर आया था तो
नेह जलधि भर आया था तो
आंसू अपनी आंखों के सब
मेरी आंखों में भर देते, सखे………
साथी पंथी छूटे थे तो
स्वर वीणा के टूटे थे तो
हृदय समर्पित कर देता मैं
एक इशारा कर देते, सखे………
टूटा जो उर दर्पण था तो
झूठा कोई समर्पण था तो
तो तुम हाथ थके अपने
मेरे कांधे पर धर देते, सखे………
1988