भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दिल में ये एक डर है बराबर बना हुआ / गोविन्द गुलशन

Kavita Kosh से
Govind gulshan (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:24, 4 सितम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: दिल में ये एक डर है बराबर बना हुआ मिट्टी में मिल न जाए कहीं घर बना ह…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दिल में ये एक डर है बराबर बना हुआ मिट्टी में मिल न जाए कहीं घर बना हुआ

इक ’लफ़्ज़’ बेवफ़ा कहा उसने फिर उसके बाद मैं उसको देखता रहा पत्थर बना हुआ

जब आँसुओं में बह गए यादों के सब नक़ूश आँखों में कैसे रह गया मंज़र बना हुआ

लहरो ! बताओ तुमने उसे क्यूँ मिटा दिया इक ख़्वाब का महल था यहाँ पर बना हुआ

वो क्या था और तुमने उसे क्या बना दिया इतरा रहा है क़तरा समंदर बना हुआ