भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सितारे / मख़दूम मोहिउद्दीन

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:52, 30 जनवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मख़दूम मोहिउद्दीन |संग्रह=बिसात-ए-रक़्स / मख़दू…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

        जाओ-जाओ छुप जाओ सितारो
         जाओ-जाओ तुम छुप जाओ ।

रात-रात भर जाग-जाग कर
किसको गीत सुनाते हो
चुपचुप रहकर झिलमिल, झिलमिल
किस भाषा में गाते हो ।

        जाओ-जाओ छुप जाओ सितारो
        जाओ-जाओ तुम छुप जाओ ।

रात अँधेरी काली-काली
किस सजधज से आई है ।
मेरा क्या है मैं सौदाई<ref>मोल-तोल करने वाला</ref>
तारों की रुसवाई<ref>बदनामी</ref> है ।

        जाओ-जाओ छुप जाओ सितारो
        जाओ-जाओ तुम छुप जाओ ।

हम जिस नगरी में रहते हैं
वो नगरी क्या देखोगे ।
ग़म जिस बस्ती में बसते हैं
वो बस्ती क्या देखोगे ।

        जाओ-जाओ छुप जाओ सितारो
        जाओ-जाओ तुम छुप जाओ ।

आप तन आसां, राज दुलारे
मैं वहशी तूफ़ान बदोश
मेरी दुनिया जद्ले मुसलसिल<ref>लगातार युद्ध</ref>
आपकी दुनिया सैले ख़मूशी ।

        जाओ-जाओ छुप जाओ सितारो
        जाओ-जाओ तुम छुप जाओ ।

झूमझूम कर गरज-गरज कर
बादल बन कर छाना है ।
धरती के प्यासे होंटों में
अमृत रस बरसाना है ।

        जाओ-जाओ छुप जाओ सितारो
        जाओ-जाओ तुम छुप जाओ ।

शब्दार्थ
<references/>