भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रेत / अम्बिका दत्त
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:54, 2 फ़रवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अम्बिका दत्त |संग्रह=लोग जहाँ खड़े है / अम्बिका …)
रेत
कुछ नही कहती है
रेत
चुप रहती है
रेत
उड़ती है
टूटती है
कटती है
तपती है
जलती है
बिखरती है
गलती है
या फिर यूं ही पड़ी रहती है
कुछ नही कहती है
कारण ?
शायद कुछ लोग जानते हों
हर रेगिस्तान के नीचे
एक नदी बहती है
जिस दिन रेत के नीचे से
नदी बहना बन्द हो जाएगी
आप सच मानिये
रेत
बोलने लग जाएगी।