भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सपने / दिनेश कुमार शुक्ल

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:44, 10 फ़रवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनेश कुमार शुक्ल |संग्रह=ललमुनिया की दुनिया / द…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

न फिर माला लगे जपने
तरक मन को तनक अपने

ये सुर्री डाल पर चढ़ कर
हवा में झूमते सपने
पिनक में ऊँधते सपने
ये सपने देखते सपने

कदम की छाँव गहरी है
जहाँ दोपहर ठहरी है
ये जादू है कि जौहर है
लगी लो आँख फिर झपने

चटकता धूप का सरगम
उखड़ता साँस का दमखम
ग़ज़ब लू के थपेड़े हैं
तो आँखें क्यूँ रहें पुरनम ?
बहुत थक कर कहा सबने

तरक मन को तनक-अपने
न फिर माला लगे जपने