भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
राजकुमारी-8 / नीरज दइया
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:53, 4 मार्च 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नीरज दइया |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <Poem> राजकुमारी ने बताए…)
राजकुमारी ने बताए
अपने महल के
एक के बाद एक
बहुत सारे रहस्य !
वह गुप्त रास्ता
जो खोल देता
सारे रहस्य
वह वहाँ आकर रूकी
और रूकी रही
नहीं खोलने दिया
नहीं खोला वह दरवाज़ा
वह जो भी था
इंतज़ार में
अब भी स्मृति में
वहीं खड़ा है
राजकुमारी खोई है
किसी स्वप्न में
वहाँ भी कोई राजकुमार नहीं ।