भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वर्षा-बहार / मुकुटधर पांडेय

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:37, 31 मार्च 2011 का अवतरण

यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बर्षा-बहार सब के, मन को लुभा रही है
नभ में छटा अनूठी, घनघोर छा रही है।
बिजली चमक रही है, बादल गरज रहे हैं
पानी बरस रहा है, झरने भी ये बहे हैं।
चलती हवा है ठंडी, हिलती हैं डालियां सब
बागों में गीत सुंदर, गाती हैं मालिनें अब।
तालों में जीव चलचर, अति हैं प्रसन्न होते
फिरते लखो पपीहे, हैं ग्रीष्म ताप खोते।
करते हैं नृत्य वन में, देखो ये मोर सारे
मेंढक लुभा रहे हैं, गाकर सुगीत प्यारे।
खिलते गुलाब, कैसा सौरभ उडा रहा है
बागों में खूब सुख से आमोद छा रहा है।
चलते हैं हंस कहीं पर, बांधे कतार सुंदर
गाते हैं गीत कैसे, लेते किसान मनहर।
इस भांति है, अनोखी वर्षा-बहार भू पर
सारे जगत की शोभा, निर्भर है इसके ऊपर।