भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अपनी ख़ुशी / पूर्णिमा वर्मन
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:25, 19 जून 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पूर्णिमा वर्मन }} Category:ग़ज़ल अपनी ख़ुशी के आयाम ढूँढत...)
अपनी ख़ुशी के आयाम ढूँढते हैं
हम फुर्सतों के मारे कुछ काम ढूँढते हैं
बैठेंगे शांत कब तक अब धैर्य चुक गया है
हम किश्तियों के मालिक तूफ़ान ढूँढ्ते हैं
एक शोहरते बुलंदी जो अपनी हमसफ़र थी
हम देके इश्तहार-ए-ईनाम ढूँढते हैं
किस वर्क पे लिखा था एक नाम था हमारा
पन्ने पलट-पलट के वो नाम ढूँढते हैं
दर खटखटा रहा है बादे सबा हमारा
हम द्वार बन्द करके दीदार ढूँढते हैं
बाँसों के झुरमुटों में दिन गुनगुना रहा है
हम धूप सेंकते हैं और छाँह ढूँढते हैं