भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क्या हुआ क्यूँ आपका चेहरा है उतरा हुआ / मोहम्मद इरशाद

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:50, 20 अप्रैल 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= मोहम्मद इरशाद |संग्रह= ज़िन्दगी ख़ामोश कहाँ / म…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


क्या हुआ क्यूँ आपका चेहरा है उतरा हुआ
छोड़िये क्या सोचना जो हुआ अच्छा हुआ

मत बुझाओ तुम मुहब्ब्त के चरागों को अभी
नफरतों का है अँधेरा दूर तक फैला हुआ

रहनुमाँ बनकर लो आये हैं लुटेरे सामने
गौर से देखो तुम इनको रूप है बदला हुआ

जिसकी ख़ातिर बहता पानी रूक गया है देखिये
उस तरफ दरिया किनारे कौन है बैठा हुआ

लाख चाहे तुम छुपा लो आग रिश्तों में लगी
सब हकीकत खोल देगा ये धुआँ उठता हुआ

ज़िन्दगी ‘इरशाद’ तुम को गर मिले तो पूछना
फूल चेहरे पर खिला था आज क्यूँ सहरा हुआ