भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तैयारी / नरेश अग्रवाल
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:10, 9 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेश अग्रवाल |संग्रह=पगडंडी पर पाँव / नरेश अग्रव…)
गेंदे की माला,
सफेद और लाल कमल के फूल
मिट्टी के दीये,
धानखोई और पटाखे
पभी चीजें जमीन पर फैलाये
बैठे हैं छोटे-छोटे दुकानदार
शुरू होती है जहॉं से
दीपावली की तैयारी
हर घर में ।