भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम्हारे लिए / नरेश अग्रवाल

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:52, 9 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेश अग्रवाल |संग्रह=सबके लिए सुंदर आवाजें / नरे…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम्हारी खुशियों को देखने का एक आकर्षण है
एक ऊर्जा तुमसे उतर कर मेरी देह में आ जाती है
मैं अच्छी तरह से स्थिर हो जाता हूं
आज का दिन मुझे अच्छा लगता है
मैं खिड़कियां खोलता हूं और काम में लग जाता हूं
मुझे तुमसे प्रेरणा मिलती रहती है
किस तरह से अपने मुश्किल काम हल करूं
थोड़ा सा भी अंधकार दिखता है
लगता है तुम्हारा रूप उसे दूर कर रहा है,
अपनी रोशनी से, निरंतर।