भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नौकर / अनिल विभाकर

Kavita Kosh से
योगेंद्र कृष्णा (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:15, 22 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनिल विभाकर |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}} <Poem> राजकुमार गांव-ग…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


राजकुमार गांव-गांव कर रहे प्रचार
कह रहे मैं जनता का नौकर हूं

हद हो गई राजकुमार
जनता चलती है जमीन पर
नौकर उड़ता है आसमान में
जनता के पांव में फटी हैं बिवाइयां
चेहरे पर उड़ती हैं हवाइयां
नौकर के पांव मक्खन से भी ज्यादा चिकने
और चेहरा फूल से भी अधिक कोमल

ऐसे नौकर पर मत करो भरोसा
आजादी के बाद से अब तक तो यही देखा
इस कुल-खानदान के नौकर पर जिसने भी किया भरोसा
हमेशा उसकी ही लुटिया डूबी।

(दो)

नौकर नासमझ है
वह तो पाकिस्तान की भाषा बोलता है
वह तो अमरीका की भाषा बोलता है
वह तो बांसुरी भी बजाता है तो आतंकवादियों के लिए
देश की भाषा तो कभी बोलता ही नहीं यह नौकर

नौकर को प्रिय है बारूद की गंध
कहीं भी होते हैं धमाके तो नौकर मुस्कुराता है
पाकिस्तान के सुर में सुर मिलाता है
और सपने देखने लगता है सिंहासन पर बैठने के

वह मंदिर में दीप जलाने की जगह बारूद में तीली जलाता है
मस्जिद में आजान सुनने की जगह हिंसा के नारे लगाता है