भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सच / हरे प्रकाश उपाध्याय

Kavita Kosh से
Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:39, 24 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरे प्रकाश उपाध्याय |संग्रह=खिलाड़ी दोस्त और अ…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सच

सच्चे जीवन में बोलना रोज़ निरन्तर झूठ
प्रेम में देह के पीछे पड़ना
यूँ शिद्दत से रोना
और जानबूझ कर सब खो देना

नियम से पीना शराब
 सिगरेटों के धुएँ में बस जाना
बढ़ती जा रही है आवारगी जीवन में
और सब कुछ खुल्लम-खुल्ला
कुछ भी छिपा नहीं रह हूँ
 और बदनाम होता जा रहा हूँ
जितनी बुराइयाँ हैं जीवन में
सौ फ़ीसदी ज़्यादा अफ़वाहें हैं समाज में

इस तरह जल्दी घृणित हो जाऊँगा
सबकी घृणा के बावजूद जीना
यह कैसा अनुभव होगा?

पर हाय इस समाज में घृणा भी कितनी कम है
प्यार तो है ही कम
देखो कैसा कुहासा पसरा है
इसे ही समझ रहा हूँ
सच्चे जीवन में झूठी ज़िन्दगी जी रहा हूँ
फिर भी सच्चाई इतनी
कि सब सच-सच बता रहा हूँ...।