भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उसने सोचा / भगवत रावत

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:44, 29 जून 2007 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


कमरे के बाहर

और कमरे के अंदर के दृश्य को

साँसों में भरते हुए

उसने सोचा


आँधी होती

तो निकल गई होती अब तक

उड़ाती हुई धूल

अपने साथ


तूफ़ान होता

तो जा चुका होता

बहुत कुछ

तोड़-फोड़ कर


बस वह

चुपचाप आई

और फैल गई

आस-पास ।