भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आरोग्य प्रमाणपत्र / प्रेमरंजन अनिमेष
Kavita Kosh से
योगेंद्र कृष्णा (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:21, 14 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमरंजन अनिमेष |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> फूलों को र…)
फूलों को रखना होगा
यह प्रमाणपत्र
अगर वे रहना चाहते हैं बागीचे में
मछलियों को
यदि तैरना वे चाहतीं सरोवर में
परिंदे तभी परवाज़ कर पायेंगे आसमान में
जब इसे दिखायेंगे
काम ढूँढ़ने कहीं भी जाने के लिए
लड़की को किसी घर में रह पाने के लिए
और तवायफों को कोठों पर
साथ रखना होगा यह प्रमाण
और जब कोई चाहे प्रस्तुत करना
यह मिट्टी दूषित हो गई है जल गँदला हवा विषैली
पर अपने पास यह प्रमाणपत्र होना ज़रूरी
फ़िलहाल ज़रा इंतज़ार करें
क़तार में रहें
अपने हाथ धोने गया है वह
जो देगा यह प्रमाणपत्र…