भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वसीयत / पुरुषोत्तम अग्रवाल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:00, 21 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पुरुषोत्तम अग्रवाल |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}} <poem> छूट गईं…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

छूट गईं जो अधूरी,
मुलाक़ातें तुम्हें देता हूँ
हों न सकी जो बातें,
तुम्हें देता हूँ
जो कविताएँ लिख न पाया,
तुम्हें देता हूँ
जो क़िताबें पढ़ न पाया,
तुम्हें देता हूँ
मर कर भी न मरने की यह वासना
स्मृति की बैसाखियों पर जीने की यह लालसा
तुम्हारी कल्पनाओं,
यादों के आकाश में
तारे की तरह टिमटिमाने की यह कामना
यह भी तुम्हें देता हूँ
जहाँ से शुरू होती है
आगे की यात्रा
वहाँ से साथ रहना है सिर्फ़
वह जो किया अपना अनकिया
सब का सब पीछे छोड़
कभी वापस न आने का वादा
तुम्हें देता हूँ ।