भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सूरज / हरे प्रकाश उपाध्याय
Kavita Kosh से
Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:16, 16 जुलाई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरे प्रकाश उपाध्याय |संग्रह=खिलाड़ी दोस्त और अ…)
सूरज
खूब लाल होता है
मगर एकदम लाल नहीं
उसके भीतर भी छिपी रहती है परछाईं
मुझे शक है
सूरज की लालिमा पर
इसलिये
रोज़ देखता हूँ सूरज का मुँह
और उसकी सच्चाई
जानना चाहता हूँ
मगर सूरज भी बड़ा चालाक है
तोड़ देता है हिम्मत मेरी आँखों की
धमकी देता है जलाने की
अपने तेज से
मैं
उस पर अभियोग भी नहीं चला सकता
क्योंकि वह ऊपर है
खूब ऊपर
मेरे सिर के ऊपर....।