भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पाँच हाइकु / मदन डागा
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:37, 11 जुलाई 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मदन डागा |संग्रह=यह कैसा मजाक है / मदन डागा }} '''1. देश में ...)
1.
देश में कोढ़
लो गांधीनामी ओढ़
जीना चाहो तो ।
2.
मरा करते
लड़की, धरती पै
सिर्फ़ जवान ।
3.
वचन दिया
मगर न आ सकी
मौत आ गई ।
4.
रिश्ता कोई
रास्ता नहीं होता
कि नाम हो ही ।
5.
मेरा तुमसे
कोई रिश्ता नहीं
अपनत्व है ।