भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रेम-गाथा / मणिका दास

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:52, 28 अगस्त 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

1.

सोचती हूँ
ऐसा क्या कहा था तुम्हें
तुमने पृथ्वी की समस्त हरियाली
डाल दी मेरी गोद में

2.

एक अँधेरी राह से होकर मैं
चली जाना चाहती थी अकेली
तुम क्यों लेकर गए
लहू की तरह लाल गुलाब की राह से


मूल असमिया से अनुवाद : दिनकर कुमार