भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मिटटी / सजीव सारथी

Kavita Kosh से
Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:13, 3 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= सजीव सारथी |संग्रह=एक पल की उम्र लेकर / सजीव सार…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरे भीतर की मिटटी सूखी थी,
बरसों की सूखी,
अब्र का कोई भी टुकड़ा,
उस पर नहीं बरसा था,
बिवाइयाँ फट गयी थी,
एक दिन - यूँ ही कुरेदा तो,
कुछ ख़्वाब मिले,
अश्कों से उन्हें गीला किया,
लोई बना कर उनकी,
वक़्त के चाक पर धर दी,
उँगलियों से तजुर्बों की,
आड़े-तिरछे रूप दे डाले,
ख्वाबों को शक्लें दे दी,
नाम दे डाले।

सूखी मिट्टी कुरेदता रहा मैं,
जाने क्या-क्या जोड़ता रहा मैं।