भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ख़्वाब / मधुप मोहता
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:23, 11 अक्टूबर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मधुप मोहता |संग्रह=समय, सपना और तुम ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
मैंने सोचा था कि ख़्वाबों में तुझे पा लूंगा,
ज़िंदगी ख़्वाब बना दी मैंने।
तू मगर सबसे बड़ा सच निकली,
ज़िंदगी ख़्वाब थी, फिर ख़्वाब रही।
ख़्वाब और सच के दरम्यान कभी,
मैं तसव्वुरात के पुल बांधूंगा।
न सही तू, मेरा अक्स सही,
तुझको यादों में कहीं पा लूंगा।