भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अभिशाप / जय गोस्वामी
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:11, 29 अक्टूबर 2011 का अवतरण ('{{KKRachna |रचनाकार=जय गोस्वामी |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <Poem> तुम हो, ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
तुम हो, अपने सुरक्षा घेरे में
तुम्हारे ही हुक़्म पर हत्यरा बना मैं
तुम्हारे ही हुक़्म पर छिपा रखा है मैंने
अपने भाई का शव । तुम्हारे ही कारण
घर बदर किया उनको ।
तुम्हें कोई हर्ज़ न हुआ ।
हत्यारा तुम्हें आज देता है अभिशाप
एक दिन देखना मेरी तरह तुम्हें भी
भागते फिरना होगा लोगों की नज़रों से
एक दिन छिन्न-भिन्न होगा जीवन तुम्हारा भी
हे राजा, तुम पर हमने घोर-घोर
किया था विश्वास, इसीलिए
तुमने हमारे लिए रख छोड़ा है
सिर्फ़ आत्मवंचना की राख-
सिर्फ़ राख ।
हम तुम्हारा चाहते हैं नाश
हम तुम्हारा चाहते हैं नाश ।
बांग्ला से अनुवाद : संजय भारती