भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बेकल-2 / नंदकिशोर आचार्य
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:18, 6 दिसम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नंदकिशोर आचार्य |संग्रह=केवल एक प...' के साथ नया पन्ना बनाया)
कितने मन्वन्तरों से गुज़र कर
हवा यह
आती है छूने मुझे
कितने मन्वन्तरों का प्रकाश
खोज में रहता है मेरी
करने उजागर मुझ को
अँधेरा कितने मन्वन्तरों का
सुला लेना चाहता है
मुझे अपने में
कितने मन्वन्तरों से
भटकती
ले कर मुझे पृथ्वी
अपनी गोद में
कितने मन्वन्तरों से
प्रतीक्षारत है सूना आकाश
मेरे लिए
सभी हैं बेकल
कितने मन्वन्तरों से
मैं भी हूँ बेकल
किसी के लिए
बेकल होना ही काल होना है
—काल यह बेकल है
किस के लिए ?
—
20 मार्च 2010