भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सदस्य:Abnish

Kavita Kosh से
Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:35, 6 दिसम्बर 2011 का अवतरण ('रचनाकार=अवनीश सिंह चौहान '''जन्म:''' 4 जून, 1979, चन्दपुरा (न...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रचनाकार=अवनीश सिंह चौहान

जन्म: 4 जून, 1979, चन्दपुरा (निहाल सिंह), इटावा (उत्तर प्रदेश) में पिता का नाम: श्री प्रहलाद सिंह चौहान माताका नाम: श्रीमती उमा चौहान पत्नी का नाम: श्रीमती नीरज सिंह शिक्षा: अंग्रेज़ी में एम०ए०, एम०फिल० एवं पीएच०डी० (शोधरत्) और बी०एड०

प्रकाशन: जन सन्देश टाइम्स, अमर उजाला, डी एल ए, देशधर्म, उत्तर केसरी, प्रेस-मेन, नये-पुराने, सार्थक, उत्तर प्रदेश, सद्भावना दर्पण, गोलकोण्डा दर्पण, संकल्प रथ, अभिनव प्रसंगवश, नव निकष, परती पलार, साहित्यायन, युग हलचल, यदि, अनंतिम, गुफ़्तगू, परमार्थ, कविता कोश डॉट ऑर्ग, सृजनगाथा डॉट कॉम, अनुभूति डॉट ऑर्ग, ख़बर इण्डिया डॉट कॉम, पूर्वाभास डॉट इन, साहित्य शिल्पी डॉट कॉम, हिन्द-युग्म डॉट कॉम, रचनाकार डॉट ऑर्ग, पी4पोएट्री डॉट कॉम, पोयमहण्टर डॉट कॉम, पोएटफ्रीक डॉट कॉम, पोयम्सएबाउट डॉट कॉम, आदि हिन्दी व अंग्रेजी की पत्र-पत्रिकाओं में गीत-नवगीत, आलेख, समीक्षाएँ, साक्षात्कार, कहानियाँ एवं कविताएँ प्रकाशित। साप्ताहिक पत्र ‘प्रेस मेन’, भोपाल, म०प्र० के ‘युवा गीतकार अंक’ (30 मई, 2009), ‘मुरादाबाद जनपद के प्रतिनिधि रचनाकार’ (2010) एवं शब्दपदी: दृष्टिकोण एवं प्रतिनिधित्व (2011) में गीत-नवगीत संकलित और मेरी शाइन (आयरलेंड) द्वारा सम्पादित अंग्रेजी कविता संग्रह 'ए स्ट्रिंग ऑफ़ वर्ड्स' (2010) में रचनाएँ संकलित।

प्रकाशित कृतियाँ: स्वामी विवेकानन्द: सिलेक्ट स्पीचेज, किंग लियर: ए क्रिटिकल स्टडी, स्पीचेज आफ स्वामी विवेकानन्द एण्ड सुभाषचन्द्र बोस: ए कॅम्परेटिव स्टडी, फंक्शनल स्किल्स इन लैंग्वेज एण्ड लिट्रेचर, ए क्विन्टेसेन्स आफ इंग्लिश प्रोज (को-आथर), साइलेंस द कोर्ट इज इन सेशन: ए क्रिटिकल स्टडी (को-आथर), ए पैसेज टु इण्डिया: ए क्रिटिकल स्टडी (को-आथर)

अप्रकाशित कृतियाँ: एक नवगीत संग्रह, एक कहानी संग्रह तथा एक गीत, कविता और कहानी से संदर्भित समीक्षकीय आलेखों का संग्रह आदि

अनुवाद: अंग्रेजी के महान नाटककार विलियम शेक्सपियर द्वारा विरचित दुखान्त नाटक ‘किंग लियर’ (प्रकाशक- भवदीय प्रकाशन, अयोध्या) और आस्ट्रेलियाई कवि पैडी मार्टिन की अंग्रेजी कविताओं का हिन्दी अनुवाद प्रकाशित ।

संपादन: प्रख्यात गीतकार, आलोचक, संपादक श्री दिनेश सिंहजी (रायबरेली, उ०प्र०) की चर्चित एवं स्थापित कविता-पत्रिका ‘नये-पुराने’ (अनियतकालिक) के कार्यकारी संपादक पद पर अवैतनिक कार्यरत। प्रबुद्ध गीतकार डॉ०बुद्धिनाथ मिश्र (देहरादून) की रचनाधर्मिता पर आधारित उक्त पत्रिका का अंक वेब पत्रिकाओं- खबर इण्डिया, रचनाकार और पूर्वाभास पर प्रकाशित । वेब पत्रिकाओं- ‘गीत-पहल’और 'पूर्वाभास' के समन्वयक एवं सम्पादक और ख़बर इण्डिया के साहित्य सम्पादक।

सह-संपादन: कवि ब्रजभूषण सिंह गौतम ‘अनुराग’ अभिनंदन ग्रंथ (2009) के सह-संपादक ।

सम्मान: 1.ब्रजेश शुक्ल स्मृति साहित्य साधक सम्मान, अखिल भारतीय साहित्य कला मंच, मुरादाबाद (उ०प्र०), 2009 2. हिंदी साहित्य मर्मज्ञ सम्मान, अक्षरा और हिन्दी साहित्य संगम, मुरादाबाद, उ.प्र., 2010 3. प्रथम पुरुष सम्मान, उत्तरायण, लखनऊ , उ.प्र., 2010 4. प्रथम कविता कोश सम्मान ( चयन समिति- सम्पादक: अनिल जनविजय, मास्को, रूस; श्री लीलाधर मंडलोई,वरिष्ठ कवि-दिल्ली; श्री प्रेमचन्द गांधी, जयपुर, राजस्थान) 2011

संप्रति: प्राध्यापक (अंग्रेज़ी)

स्थायी पता: ग्राम व पो.- चन्दपुरा (निहाल सिंह), जनपद-इटावा (उ.प्र.)-२०६१२७, भारत ।

मोबा० व ई-मेल: 09456011560, abnishsinghchauhan@gmail.com